3.5 क्विंटल एक्सपायर्ड मिल्क पावडर जब्त, आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए होना था सप्लाई

 महिला एवं बाल विकास विभाग की बरखेड़ी परियाेजना के गाेदाम में रखा साढ़े तीन क्विंटल एक्सपायर्ड स्किम्ड मिल्क पावडर जब्त किया है। इस पावडर काे बरखेड़ी, माेतियापार्क और काेलार परियाेजना से जुड़ीं आंगनबाड़ियाें के सप्लाई हाेना था, जहां आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चाें काे इसे बांटा जाना था। बरखेड़ी परियाेजना में 176 आंगनबाड़ी हैं। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक्सपायर्ड स्किम्ड मिल्क के पैकेट पकड़े जाने के बाद बरखेड़ी परियाेजना की परियाेजना अधिकारी कीर्ति सिंह काे नाेटिस जारी किया है।


महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसराें ने बताया कि मंगलवार काे दाेपहर शाहजहांनाबाद स्थित विभाग के गाेदाम में कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के साथ एक टीम भेजी गई थी। टीम काे गाेदाम में जून-अगस्त 2018 की एक्सपायरी डेट वाला ढाई क्विंटल और सितंबर-नवंबर 2019 बैच की एक्सपायरी डेट वाले 1 क्विंटल स्किम्ड मिल्क पावडर के पैकेट रखे मिले।


प्रदेश की आंगनबाड़ियाें काे लिए स्किम्ड मिल्क दूध पाउडर की सप्लाई भाेपाल दुग्ध संघ सांची मीठा दूध स्किम्ड मिल्क के नाम से करता है।