प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने और लड़के के बाल काटने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

 जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में कोटरा गांव में एक कथित प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों सरदार इवने, आशुतोष मीना, लखनलाल पवार और कुबेर पवार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। दो दिन पहले आरोपियों ने बाइक से जा रहे एक कथित प्रेमी युगल को रोककर उनके साथ मारपीट की थी, इसका वीडियो भी बनाया था।


रास्ते में रोककर की थी मारपीट
कोटरा पिपलिया गांव में एक युवक के साथ मारपीट कर बाल काटने की घटना का वीडियो वायरल हुआ है। घटना 10 फरवरी की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। पीड़ित सुरेंद्र सिंह पुत्र बससिंह धुर्वे निवासी छिदगांव मौजी ने कोठरा पिपलिया के सरदार पंवार, आशुतोष मीना, लखन पंवार, पप्पू पंवार पर नामजद व अन्य कई लोगों पर मामला दर्ज कराया था।


भीड़ एकत्र हुई और मारपीट करने लगे 


पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि वह अपने गांव छिदगांव से मामा के यहां कोटरा आ रहा था। रास्ते में हाथी घाट गांव के पास नाबालिग लड़की मिली। जो पहले से एक दूसरे को जानते थे। उसने किशोरी को अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। कोठरा गांव के बाहर मुझे सरदार पंवार मिला जिसने मुझे रोककर पूछा लड़की को कहां ले गया था। मैंने उनसे कहा कि मैं तो रास्ते से बैठाकर ला रहा हूं। इस पर गांव के अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मेरे साथ मारपीट कर बाल काट दिए। 


उचित कार्रवाई करेंगे
यह घटना लगभग 15 दिन पुरानी बताई है। पीड़ितों की शिकायत के बाद वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।