कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर

 कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने  एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोनावायरस संक्रमित होने की आशंका के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ मैचों को मंगलवार को टाल दिया। पीसीबी ने विदेशी खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, लीग ने किसी भी खिलाड़ी के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है। हेल्स इस टूर्नामेंट में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। इस बीच, बोर्ड ने साफ किया कि नए शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट दोबारा होगा। हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं है।